जो Narendra Modi को Muslim विरोधी मानते हैं वो इस Video को देख सिर पटक लेंगे

  • 6 years ago
country में Narendra Modiकी Imageको इस तरीके से Project किया गया की वो Muslim विरोधी हैं... Gujaratदंगों के बाद से एक खास वर्ग के विरोध के प्रतीक के तौर पर Modiको देखा जाता रहा है...आप खुद देख सकते हैं की Narendra Modiजब Road Showकर रहे थे तो कुछ MuslimyouthModiके Supportमें वहां दिखें... वो Modi की एक झलक पाने के लिए Roadके sideमें खड़े थे.

देश में नरेंद्र मोदी की इमेज को इस तरीके से प्रोजेक्ट किया गया की वो मुस्लिम विरोधी हैं... गुजरात दंगों के बाद से एक खास वर्ग के विरोध के प्रतीक के तौर पर मोदी को देखा जाता रहा है... लेकिन बदलते वक्त के साथ गुजरात की फिजा बदलती जा रही है.. अब गुजरात में मुस्लिम भी बीजेपी और मोदी के समर्थन में दिखे हैं.. यहां तक की गुजरात में पूजा करते दिखे थे मुस्लिम.. खैर राजनीतिक फिजा में बात राजनीति की करें... मोदी अम्बाजी मंदिर में जब दर्शन के लिए पहुंचे तो भले ही आसमानी रास्ता चुना था लेकिन जब वो जमीन पर मंदिर जाने के लिए गए तो जो तस्वीर दिखी वो उन तमाम लोगों के मुंह पर तमाचा है जो ये कहते हैं की मुस्लिम मोदी के विरोधी हैं.. आप खुद देख सकते हैं की नरेंद्र मोदी जब रोड शो कर रहे थे तो कुछ मुस्लिम युवक मोदी के समर्थन में वहां दिखें... वो मोदी की एक झलक पाने के लिए रोड के साइड में खड़े थे... ये मुस्लिम युवक मोदी की फोटो लेने के लिए अपने मोबाइल फोन को लेकर एक्टीव दिखे... ये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता है जिसके दिवाने मुस्लिम भी है.. इस वीडियो को देख कर कहीं उन लोगों का दिल बैठ न जाए जो लगातार मोदी को अल्पसंख्यक विरोधी होना बता रहे थे...

Recommended