Gujarat Election 2017: Rahul Gandhi पहुंचे Jagannath-temple, जीत का लिया आशीर्वाद |वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Rahul Gandhi visits Jagannath Temple, seeks blessings after being crowned as party president. Congress vice president Rahul Gandhi visited Jagannath Temple in Ahmedabad on Tuesday after being elected as party president on Monday. Congress president-elect Rahul Gandhi visited Ahmedabad's Jagannath temple today. Through his poll campaign in Gujarat, Rahul has visited several temples, including Dwarkadish temple, Chotila temple, Khodaldham in Kagvad, Jalaram Bapa temple in Virpur and Dasi Jivan temple near Jasdan, among others. Analysts have called this the Congress's 'soft Hindutva' approach.

गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल मंदिर की खाक अब तक छान रहे हैं.. गुजरात चुनाव शुरू होने पर भी राहुल मंदिरों की घंटियां बजा रहे थे तो अब जब चुनाव आखिरी दिनों मे है तो भी भगवान से जीत की मन्नत मांगते दिखे.. खैर गुजरात में राहुल का मंदिर जाना कोई नई बात नहीं है क्यों की पहली बार गुजरात आकर ही राहुल गांधी जनेऊधारी बन गए... गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में सी-प्लेन की सवारी कर मां अम्बा के दर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकने पहुंचे हैं. राहुल ने यहां पूजा-अर्चना की और तिलक लगाया.

आपको बता दें कि ये वही मंदिर है जहां से अहमदाबाद की लोकप्रिय जगन्नाथ यात्रा निकलती है. राहुल गांधी ने गुजरात में प्रचार की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर में माथा टेक कर की थी और अब अपने कैंपेन का अंत भी मंदिर में माथा टेक कर रहे हैं. प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी अहमदाबाद में ही होंगे और पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. राहुल मीडिया से भी बात कर सकते हैं. आपको बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस फेज़ में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डलेंगे.

Recommended