अब एक ही Card से Metro और Buses में सफर होगा आसान | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Now a card will work in dtc cluster buses and metro dtc. Delhiites will be able to use their Metro smart cards to travel in Delhi Transport Corporation (DTC) and cluster buses. ... "All the modalities for the successful working of the common mobility card have been worked out. ... Sources said the issue had been sorted out now.

दिल्ली में आप अगर हर दिन सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी भी है और सुखद भी... दिल्लीवासियों के साथ-साथ दूसरे राज्य से आने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें मेट्रो और डीटीसी की बसों में सफर करने के लिए अलग-अलग टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा. जनवरी 2018 से आप एक ही कार्ड से मेट्रो और डीटीसी की बसों में सफर कर सकेंगे. इस कॉमन मोबिलिटी कार्ड से सफर करने की योजना पिछले साल ही शुरू होनी थी लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई थी. कहा जा रहा है कि अब जनवरी में यह स्कीम शुरू हो जाएगी. लिए लिए इनहाउस ट्रॉयल भी हो चुका है. शुरुआत में ये योजना डीटीसी की करीब 100 से 150 बसों में लागू होगी.

Recommended