Big conspiracy of rail accident in Bareilly failed बरेली में रेल हादसे की बड़ी साजिश नाकाम, धमाके की अवाज से बची जान

  • 6 years ago
In the country, there are reports of disturbing the railways where the situation is coming out. The train is being targeted in the state continuously. The latest case is in Mirganj Police Station area of Bareilly, where efforts were made to carry out the worst case by cutting the tracks in the late night.

बरेली। देश प्रदेश में जहां-तहां रेल को डिरेल करने की वारदातें निकल कर सामने आ रही है। प्रदेश में लगातार ट्रेन को ही निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के नगरिया सादत रेलवे स्टेशन का है, जहां देर रात ट्रेन की पटरियों को काट कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये कही आतंकी वारदात तो नहीं, फिलहाल घटना को समय रहते काबू कर लिया गया है। फिर भी स्टेशन के दोनों तरफ ट्रेन की वजह से यात्रियों को लंबा वक्त स्टेशन पर ही गुजरना पड़ा। मीरगंज और मिलक के बीच रेलवे क्रॉसिंग 380-ए गेट के पास रात्रि 10:00 बजे लगभग अप लाइन पर मालगाड़ी निकले के बाद तेज धमाके के साथ रेलवे ट्रेक टूट गया। इसके बाद लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दी, सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने स्टेशन मास्टर को ट्रेक टूटने की जानकारी दी थी। स्टेशन मास्टर ने आनन-फानन में ट्रेने रुकवाई और रात में ही रेलवे कर्मचारियो को बुलाकर टूटी पटरी की मरम्मत कर 12 बजे से ट्रेनों का आवागमन शुरू करा दिया। बरेली ही नहीं बल्कि प्रदेश में लगातार अज्ञात लोगों द्वारा रेलवे की पाटियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। रेल की पटरियों को बीच से गायब कर बड़े हादसे निमंत्रण देने की कोशिश की जा रही है।

Recommended