Bhopal: शादी में पंडित के न होने पर Internet के जरिए हुए फेरे । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
A unique marriage was seen in Bhopal. A wedding in Bhopal's Ashoknagar area of ​​Madhya Pradesh remains a matter of discussion among the people. In fact, the families fulfilled their preparations for the wedding, but when the turn of the fury came, I remembered not to have called Panditji. If the marriage was to Jain society then the marriage was to be done by the Digamber Jain method but there was no such party to get married after that method. Then, in a unique way, the marriage was done and the rounds of the internet and the rest of the rituals were paid.

भोपाल में एक अनोखी शादी देखने को मिली। मध्य प्रदेश के भोपाल के अशोकनगर इलाके में हुई एक शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल घरवालों ने शादी की तैयारियां तो पूरी कर ली लेकिन जब फेंरों की बारी आई तो याद आया कि पंडित जी को तो बुलाया ही नहीं है। शादी जैन समाज की थी तो विवाह दिगंबर जैन पद्धति से होना था लेकिन वहां पर उस विधि से विवाह संपन्न कराने वाला कोई पंड़ित मौजूद ही नहीं था। फिर एक अनोखे ढंग से शादी संपन्न कराई गई और इंटरनेट के जरिए फेरे और बाकी की रस्में अदा हुई ।

Recommended