Google ने Launch किया Files Go App, Solve होगी Memory Full होने की Problem । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Google has solved your problem a lot. Google launched the Files Go app for Android users on Tuesday. This app from Google can end the problem of memory being full on your phone forever. With file go apps you can easily free up the memory of the phone, easily find a file and share it. The most important thing is that this file from Google will also go offline. Hope this file go app will work for you.

गूगल ने आपकी एक बहुत बड़ी मुश्किल हल कर दी है। गूगल ने मंगलवार को एंड्रायड यूजर्स के लिए Files Go ऐप लॉन्च किया है। गूगल का यह ऐप आपके फोन में मेमोरी फुल होने की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है। फाइल गो ऐप से आप आसानी से फोन की मेमोरी को खाली कर सकते हैं, आसानी से किसी फाइल को ढूढ़ भी सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि गूगल का यह फाइल गो ऐप ऑफलाइन भी काम करेगा। उम्मीद है ये फाइल गो ऐप आपके काम आएगा ।
Recommended