Ear Wax Color Reveals Health Problem|काम के मैल से जानें बीमारी| BoldSky
  • 6 years ago
The wax formed in the ear is called cerumen, and it is made of fatty acids, scallions and alcohol. Due to these chemicals, the wax in the ear prevents our ears from various types of infections and fungus, and they also work as waterproof for ear. The wax present in the ear is of many colors and the colors of this wax tell us about the diseases. Check out this video to know how we can recognize the disease by the color of ear wax.

कान में बनने वाले वैक्स को सेरुमेन कहा जाता है, और यह फैटी एसिड, स्कवालिन और एल्कोहल का बना होता है। इन केमिकल के कारण ही कान में मौजूद वैक्स हमारे कान को बैक्टीरिया और फंगस आदि से होने वाले कई तरह के इन्फेक्शन से बचाते हैं और साथ ही ये वैक्स वाटरप्रूफ का भी काम करते हैं जिससे कान में पानी नहीं जा पाता है। कान में मौजूद वैक्स कई रंग के होते हैं और यह वैक्स के रंग हमें बिमारियों के बारें में बताते है । आइए जानते है कैसे काने के वैक्स के रंग से हम बीमारी को पहचान सकते है ।
Recommended