Mobile Data Saving: बेस्ट टिप्स और आसान ट्रिक्स

  • 7 years ago
इन दिनों यूज़र्स में स्मार्टफोन का शौक काफी बढ़ता जा रहा है। हर कोई लेटेस्ट फोन ही अपने पास रखना चाहता है, लेकिन फोन चाहे कितना भी advanced हो, इंटरनेट के बिना किसी डब्बे से कम नहीं है। यानी कि फोन में इंटरनेट होना बेहद ज्ररूरी है, तभी तो आप सोशल मीडिया ग्रुप पर एक्टिव रह पाएंगे, दिन भर व्हाट्सऐप पर चैटिंग कर पाएंगे, ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे और काफी कुछ। अब कई बार अनजाने में हम जरुरत से ज्यादा डाटा खर्च कर देते हैं, जिससे जब जरुरत होती है तब फोन में डाटा होता नहीं है और आपका बैलेंस और काटने लगता है। ऐसे में जरुरी है कुछ खास बातों का ध्यान रखना। ऐसे ही काम के मोबाइल डाटा सेविंग टिप्स और ट्रिक्स हम आपको बता रहे हैं।

Recommended