Aam Aadmi Party को Income Tax Department ने थमाया 30 करोड़ रूपए का Notice । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Income Tax Department has given a major blow to Aam Aadmi Party. The department has given notice to the party more than Rs. 30 crores. The party is charged that the information which she gave to the department about her donation in 2014 was not correct. Significantly, the Aam Aadmi Party completed five years of its establishment yesterday, and during this time the party convener Arvind Kejriwal had appealed for a vote against BJP in Gujarat. And now the Income Tax Department has given this huge blow to Kejriwal.

आम आदमी पार्टी को आयकर विभाग ने एक करारा झटका दिया है. विभाग ने पार्टी को 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नोटिस थमा दिया है. पार्टी पर आरोप है कि उसने 2014 में अपने चंदे को लेकर जो सूचनाएं विभाग को दीं वो सही नहीं थीं. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने कल ही अपनी स्थापना के पांच साल पूरे किए, और इस दौरान पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में बीजेपी के खिलाफ वोट की अपील की थी. और अब आयकर विभाग ने केजरीवाल को ये तगड़ा झटका दिया है
Recommended