Delhi Metro: DMRC lost 3 lakh passengers per day after fare hike | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Delhi Metro lost over three lakh commuters a day after a steep fare hike came into effect on October 10, an RTI query has revealed.The metro's daily average ridership came down to 24.2 lakh in October from 27.4 lakh in September, a fall of around 11 per cent. Watch this video for more details.

दिल्ली मेट्रो ने अपनी आय बढ़ाने के मकसद से किराया बढ़ाया था, लेकिन इसका उलटा ही असर पड़ा है। किराए में बढ़ोतरी के बाद से यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है| एक आरटीआई के जवाब में खुलासा हुआ है कि दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन के हिसाब से 3 लाख की कमी आई है| पिछले दिनों ही मेट्रो ने किराया बढ़ाया था, जिसका दिल्ली सरकार समेत कई हलकों से जोरदार विरोध किया गया था| पूरी जानकारी के लिए देखेंये वीडियो
Recommended