RBI: Rs 2000 और Rs500 रूपये के नोट पर ये लिखा तो बेकार हो जाएगा | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
It is said that if you write anything on the note with a pen, then it will not work. In many banks, notice has also been imposed for not taking such notes. To resolve this, Rajasthan High Court advocate and RTI adviser Razak K Haider cast an RTI. After the reply received from RTI, it has been clarified that some written notes should be accepted or not. Watch this video to know what RTI said.

ऐसा कहा जाता हैं की अगर आप नोट पर कुछ भी पेन से लिखते हो तो वो नहीं चलेगा न तो उसे कोई आम आदमी लेगा और ना ही उसे कोई बैंक उसे स्वीकार्य करेगा । कई बैंकों में तो इस तरह के नोट न लेने के लिए नोटिस भी लगाया गया है। इसी का समाधान करने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता और आरटीआई सलाहकार रजाक के. हैदर ने एक आरटीआई डाली। आरटीआई से मिले जवाब के बाद यह साफ हो गया है कि कुछ लिखे हुए नोटों को स्वीकार किया जाना चाहिए या फिर नहीं। तो देखें वीडियो और जाने की आरटीआई में क्या मिला जवाब।

Recommended