Modi Government ने बंद किए Central Employees के 8 Advance । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Modi government has given a tough blow to the Central Staff. The government has now shut down many types of advances to central employees. The objective of the government behind this is to prevent bribery. Let us tell you that so far the Central employees were given interest free interest in many items according to their post and salary. He used to take this amount in easy installments and used to deal with any necessary work from those pennies. But now the Modi government has stopped many such advances of central employees.

मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों तगड़ा झटका दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले कई तरह के एडवांस को अब बंद कर दिया है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि फिजूलखर्जी पर रोक लगाई जा सके। आपको बता दें कि अभी तक केन्द्रीय कर्मचारियों को उनके पद और वेतन के अनुसार कई मदों में ब्याज मुक्त राशि दी जाती थी। इस राशि को वे आसान किश्तों में कटवा लिया करते थे और उन पैसों से अपना कोई जरूरी काम निपटा लिया करते थे। लेकिन अब मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के ऐसे कई तरह के एडवांस को बंद कर दिया है।
Recommended