Yogi Adityanath Planning for artificial rain in Lucknow | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
UP CM Yogi Adityanath announced slew of measures to check growing air pollution in the state. CM Yogi directed to take steps to deal with air pollution in order to create artificial rain using latest technology in Lucknow, with the help of IITKanpur. Among the other measures, CM ordered water sprinkling on roads, ban on burning of crop residue, and creating awareness on pollution in rural areas. watch this video for more details.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जानलेवा हो चुके वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अब कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी है। योगी सरकार इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद लेगी। आपको बता दें की यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए आयोजित बैठक में लिया गया। इस दौरान सीएम योगी ने कैसरबाग बस अड्डे से अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए।ऐसा भी हो सकता है की कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जरूरत पड़ने पर पुराने वाहनों को भी बंद किया जा सकता है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
Recommended