Shashi Tharoor ने ICJ चुनाव को लेकर उठाए UN और Britain पर सवाल । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Congress leader and Tharuvananthapuram MP Shashi Tharoor has once again blamed the British. The judge is going to be elected to the International Court of Justice (ICJ) and there is a collision between India's Dalbir Bhandari and Britain's Christopher Greenwood. In the meantime, Britain has tried to obstruct the appointment of a judge against the rules of the UN, showing finesse. On this, India's Shashi Tharoor strongly condemned the attack on the UK. Tharoor has strongly criticized Britain by tweeting 7.

कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर ब्रिटेन की बखिया उधेड़ी है। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के लिए जज का चुनाव हो रहा है और भारत के दलबीर भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवूड के बीच टक्कर है। इस बीच ब्रिटेन ने चालाकी दिखाते हुए यूएन के नियमों के खिलाफ जज की नियुक्ति में अड़ंगा डालने की कोशिश की है। इस पर भारत के शशि थरूर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ब्रिटेन पर जमकर हमला बोला है। थरूर ने एक साथ 7 ट्वीट कर ब्रिटेन की जमकर आलोचना की है।
Recommended