मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों के नाम लेने से ही मां होती है प्रसन्न | परखे हुए 10 उपाय

  • 6 years ago
1. भगवती लक्ष्मी के 18 पुत्र माने जाते हैं। इनके प्रतिदिन अथवा शुक्रवार के दिन इनके नाम के आरंभ में ॐ और अंत में 'नम:' लगाकर जप करने से मनचाहे धन की प्राप्ति होती है। जैसे -
1. ॐ देवसखाय नम:
2. ॐ चिक्लीताय नम:
3. ॐ आनंदाय नम:
4. ॐ कर्दमाय नम:
5. ॐ श्रीप्रदाय नम:
6. ॐ जातवेदाय नम:
7. ॐ अनुरागाय नम:
8. ॐ संवादाय नम:
9. ॐ विजयाय नम:
10. ॐ वल्लभाय नम:
11. ॐ मदाय नम:
12. ॐ हर्षाय नम:
13. ॐ बलाय नम:
14. ॐ तेजसे नम:
15. ॐ दमकाय नम:
16. ॐ सलिलाय नम:
17. ॐ गुग्गुलाय नम:
18. ॐ कुरूंटकाय नम:
यदि संभव हो तो इन्हे एक सफेद कागज पर लाल स्याही से लिख कर रख लें और पड़ने के बाद इस कागज को चूमकर अपने माथे से अवश्य लगाएँ |
2. शंख समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है। माता लक्ष्मी के साथ उत्पन्न होने के कारण इसे लक्ष्मी भ्राता भी कहा जाता है। यही कारण है कि जिस घर में शंख होता है वहां लक्ष्मी का वास अवश्य ही होता है। घर में शंख जरूर रखें।
3. पति या पत्नी में कोई भी रात्रि में सोने से पहले घरं में ईश्वर
का स्मरण करते हुए दो फूल वाले लौंग देसी कपूर के साथ जला लें मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहेगी ।
4. शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं उस व्यक्ति को धन की कभी भी कमी नहीं रहती है।
5. बांस की बनी हुई बांसुरी भगवान श्रीकृष्ण को अतिप्रिय है। जिस घर में बांसुरी रखी होती है, उस परिवार में परस्पर प्रेम और सहयोग तो बना रहता ही है साथ ही उस घर में धन-वैभव, सुख-समृद्धि की भी कोई कमी नहीं रहती है। ध्यान दीजियेगा की बांसुरी टूटी / चिटकी न हो और उस पर कोई रेशमी मोटा धागा अवश्य बांध दें।
6. माह के किसी भी शुक्रवार के दिन 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाकर पीला वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा करें। इससे मां लक्ष्मी की उस घर पर हमेशा कृपा बनी रहती हैं।
7. किसी शुभ मुहूर्त में लाल धागे में सातमुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने से अवश्य ही धन लाभ होता है।
8. सफेद अकाव की जड़ को सफेद कपड़े में बांधकर घर के धन स्थान में रखने से समृद्धि बढ़ती है।
9. घर में समृद्धि लाने हेतु घर के उत्तर पश्चिम के कोण (वायव्य कोण) में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन मंत कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें। फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें।
ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा।
10. काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उसार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें, धनहानि बंद होगी।


*Blogs and Site*
Blog WordPress https://rainrays.wordpress.com
Blog on Google http://myvideobloggers.blogspot.in
Tumblr classified http://rainraysclassified.tumblr.com
Website http://rainrays.com

*Social media*
Pinterest https://in.pinterest.com/bestindiatours/youtube/
Google Plus collection https://plus.google.com/u/0/collection/wKAHlB
Google Plus Community https://plus.google.com/communities/111185928431313338342
Facebook page https://www.facebook.com/Rainrays-Classified-128423123844722/
Stumbleupon http://www.stumbleupon.com/stumbler/rainrays
Twitter https://twitter.com/RainraysProfile
Twitter https://twitter.com/ChannelHowTo
Subscribe our channel : Like and Subscribe our youtube channel for more videos
For more videos and subscription https://www.youtube.com/channel/UCHdRlEALdnA6g2Td4HYSJjw
https://www.youtube.com/c/HowToChannel
Ayurveda and Culture Playlist https://www.youtube.com/playlist?list=PLSXvuIXYyER1Xhxq_din1vnWg18uz-Trf

*Feed- RSS *
https://www.youtube.com/feeds/videos.xml?channel_id=UCHdRlEALdnA6g2Td4HYSJjw
http://feeds.feedburner.com/youtube/wQWM

डिस्क्लेमर
यह वीडियो केवल धर्म विज्ञान के संबंध में लोगों की आम जानकारी और जागरूकता बढाने के लिये है। किसी भी उपाय को करने से पहले किसी ज्ञानी ज्योतिषाचार्य का परामर्श अति आवश्यक है। यहाँ दी गई राय उसका स्थान नहीं ले सकती है स्वयं किसी भी प्रकार की सलाह पर उपाय शुरू कर देना आवश्यक नहीं फलीभूत हो । ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी चैनल की नहीं होगी

tag update :
धन प्राप्ति के अचूक टोटके,लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके,लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय,धन प्राप्ति के अचूक उपाय,धन वृद्धि के उपाय, ghar me laxmi kaise aaye, laxmi prapti ke saral upay in hindi, bhagya chamkane ke upay, sukh samridhi ke upay in hindi, vyapar me safalta ke upay in hindi, dhan pane ke totke, dhan pane ke upay in hindi, dhan labh ke upay, dhan Lakshmi prapti ke Dharmic upay,

Recommended