Shree Ram Katha Part 1| Ram Charit Manas | श्री राम कथा भाग 1 | Boldsky

  • 6 years ago
From today onwards we are starting new segment of Shri Ram Katha. Lord Rama’s story is interesting, full of twists and turns and if you are interested in listening to Ram Charit Manas, the story of Ram, Sita, Laxman, Hanuman, Ravana and much more who came in Lord Rama’ life at different levels of his life. then here is our Acharya ji who will narrate the story of Lord Rama in a very interesting and different way. Watch here the day one story of shri Rama in this video.

हम सभी जानते हैं की रामायण वाल्मीकि जी द्वारा लिखी है और उसके बाद गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्रीरामचरितमानस की रचना की, इनमे भगवन श्री राम के जन्म से लेकर राम-विवाह तक के घटनाक्रम आते हैं। ये घटनाक्रम सुनने में जितने मर्मस्पर्शी और मनोहर लगते हैं उस से भी कईं सुन्दर होती हैं इन कथाओं से मिलने वाली प्रेरणा। और अब इन्ही प्रेरणाओं से हम होंगे प्रतिदिन प्रेरित। क्योंकि अब हर रोज़ सुबह .....बजे 'श्री राम कथा प्रवक्ता' 'मानस मधुकर कौशल किशोर जी महाराज', हमारे साथ बाँटेंगे श्रीरामचरितमानस से जुड़ी समस्त कथायें । आज सुनिए पहला भाग | जिन्हे सुनकर हम केवल पुण्य के भागी ही नहीं होंगे अपितु इस जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल भी पायेंगे। तो आइये, मिलकर सुनें श्रीरामचरितमानस की कथायें.....

Recommended