Delhi Smog: All schools in Delhi to be closed till Sunday | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
The Delhi Govt announced that all schools in Delhi will remain closed till Sunday in view of the "unbearable" air pollution.
The air quality in Delhi is turning worse. Manish Sisodia says."Can't compromise with the health of children. All schools including private and government will remain closed till Sunday for all the classes. Watch this video for more details.

दिल्ली में स्मॉग के बढ़ते स्तर के कारण उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों के लिए नया फरमान जारी किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को रविवार तक बंद रखा जाए। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बच्चों की सेहत के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिए सभी स्कूलों को रविवार तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें की स्मॉग के कारण बुधवार और गुरुवार को पहले ही स्कूल बंद किए गए थे। तभी दिल्ली सरकार ने संकेत दिए थे कि अगर हालात नहीं सुधरे तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है। तो अब रविवार तक दिल्ली में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
Recommended