PM Modi का नोटबंदी के बाद ये होगा अगला कदम । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Prime Minister Narendra Modi had announced a demonetisation on November 8 2016 and now it is going to be a year. For the past year, the government has been trying to test the result of the demonetisation and to give its decision. While the Government is engaged in telling it its success and effective, the Opposition is beautifying it with the nickname, the biggest scam of the century, etc. Now, when one year of ban closure is complete, from the general public to the people of the government and the opposition parties, all the eyes are focused on what the PM Modi is going to do this time.

पिछले साल 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था और अब उसे एक साल होने जा रहा हैं. बीते एक साल से सरकार नोटबंदी की कामयाबी और उससे आए परिणाम को जांचने परखने और अपना निर्णय देने में लगा है. सरकार जहां इसे सफल और कारगर बताने में लगे हैं वहीं विपक्ष इसे सदी का सबसे बड़ा घोटाला, आदि उपनामों से सुशोभित कर रहा है. अब जब नोटबंदी के एक साल पूरे हो रहे हैं ऐसे में आम नागरिक से लेकर सरकार के ही लोग और विपक्षी दल सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि आखिर इस बार पीएम मोदी क्या करने जा रहे हैं.

Recommended