Delhi बनी ज़हरीली गैस का गोला , कैसे बचेंगे आपके फेफड़े| Delhi Smog | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Delhi woke up to a cold foggy morning on Tuesday with visibility dropping to 200 metre at 8.30am. The average air quality index (AQI) also hit 396 (very poor) at 8am, which further peaked by 9.30am to 403 indicating severe pollution level. This is the second time the Capital has hit severe category since Diwali. However, Met officials responding to queries said Delhi was witnessing a spell of fog and not smog.,,According to the Central Pollution Control Board, individual stations in Delhi-NCR recorded AQIs as high as 446 at 9.30am. Out of 19 monitoring stations in NCR, 12 recorded severe air quality. The lowest AQI was in Gurgaon at 357 at 9.30am, which is classified as very poor.

दिल्ली में जहरीला स्मॉग लौट आया है। सोमवार की शाम स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर तक पहुंच गई थी और आज सुबह हालत और खराब नजर आई। सुबह ऐसा लग रहा था दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चादर लपेटे हुए हैं। कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी 'बेहद खराब' की कैटिगरी में बनी हुई है और इसमें अगले 4-5 दिनों तक कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है।एक्सपर्ट्स का कहना है कि हवा की रफ्तार कम होने की वजह से सोमवार शाम विजिबिलिटी खराब थी। पूरी दिल्ली की एयर क्वॉलिटी की बात करें को सीपीसीबी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को यह 354 के स्तर पर था, जो 'बेहद खराब' की कैटिगरी में आता है। इससे पहले रविवार को यह स्तर 368 रिकॉर्ड किया गया था।
Recommended