David Miller hits fastest T20 century against Bangladesh | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
David Miller smashed the fastest century in T20 international cricket as South Africa outclassed Bangladesh by 83 runs in the final T20 international at Senwes Park . David Miller’s 35-ball hundred propelled South Africa to 224 for four before Bangladesh were bowled out for 141, completing a clean-sweep for South Africa in 2 Tests,3 one-day internationals and 2 T20 internationals. Watch this video for more details.

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ मिलर ने 36 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये. केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर हमवतन रिचर्ड लेवी के 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाये गये 45 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा | हालांकि टी20 मैचों में यह तीसरा सबसे तेज शतक है, क्रिस गेल ने 2013 में आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए केवल 30 गेंदों पर सैकड़ा ठोक दिया था जबकि एंड्रयू साइमंड्स ने 2004 में केंट के लिये 34 गेंदों पर शतक पूरा किया था | मिलर ने अपने पहले 50 रन 23 गेंदों पर बनाये थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अगला पचासा 12 गेंदों पर पूरा किया था | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended