India Vs NZ 3rd ODI: Hardik Pandya starts bleeding after collision with Williamson | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
India all-rounder Hardik Pandya collided with New Zealand batsman Kane Williamson while trying to run the latter out. Pandya's hands started bleeding after Williamson's bat hit the fielder. Pandya was taken off the field for medication.Nasty collision between Williamson and Pandya. The Indian all-rounder has hurt his finger and is out of the field. Rohit Sharma and Virat Kohli tons powered India to 337/6 in the Kanpur ODI against New Zealand. Kohli’s Indian cricket team square off against Kane Williamson’s New Zealand side in the series-deciding third ODI at Green Park. India will be aiming to continue their dominance at home while New Zealand have a chance of securing their maiden series win in India.

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और भारतीय आल राउंडर पांड्या के बीच टक्कर हो गई जिसमे हार्दिक को चोट लग गई और उनके हाथ से खून निकलने लगा . आज कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 337 रन बनाए। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 338 रन बनाने हैं। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं। ,,दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को 10 रन पर कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। वनडे क्रिकेट में ये बुमराह का 50वां विकेट था। ओपनर बल्लेबाज मुनरो ने 62 गेंदों पर 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें चहल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने अच्छी पारी खेली और 64 रन बनाए। उनकी पारी का अंत चहल ने किया। विलियमसन का कैच धौनी ने पकड़ा।

Recommended