इस एपिसोड के बाद गुजरात में BJP, अमित शाह, अदानी और मोदी को चुनौती

  • 7 years ago
हरयाणा में गुरुग्राम (गुडगाँव) नगर निगम चुनाव में बीजेपी मात्र 14 सीट जीत पाई है। इससे पहले हरयाणा में प्राइमरी क्लासेज लेने वाले JBT TEACHERS ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया वहीं पर व्यापारिओं ने AGRICULTURE (फसल) की E TRADING के विरोध में मंडियां बंद रखी थी वहीँ पर OPPOSITION ने अदानी ग्रुप से बिजली खरीदने पर गंभीर आरोप लगाए हैं इन सबके साथ साथ किसान प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना को भी नकार रहे हैं। इन सब मुद्दों को विपक्ष गुजरात के चुनाव में हथियार बनाएगा क्योंकि सभी किसानो को बीमा राशि का क्लेम नहीं मिल पाया है। हाल ही में झज्जर के मकड़ौली गांव में बैंक से लोन लेने वाले किसानो की मोर्टगेज जमीन को हरयाणा सरकार ने नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे गुजरात के किसान भी काफी नाराज हैं।
BJP won only 14 seats in Gurugram (Gurgaon) Nagar Nigam, before it BJP facing many issues in Haryana e.g. JBT Teachers (Primary Classes Teachers) showed black flags to Amit Shah in Jind. 2nd
Crops (agriculture) brokers opposed the e trading system. Opposition parties alleged the serious allegation on BJP to buy Electricity from Adani Group of Gujrat.
The farmers of India protest against the Pardhan mantri Fasal Beema Yojna (Insurance policy against crops in India) because most of the farmers couldn't get the claim from Insurance companies. Recently Haryana Govt. noticed to the farmers for their mortgage land to auction against their loan. Opposition parties will try to get all the benefits from all these issues in coming Elections in India.

Recommended