BJP leader Digamber Singh passes away | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
BJP leader Digambar Singh died after battling cancer.The 66-year-old Singh was being treated for cancer at a private hospital. Digamber Singh, a former state health minister, was a two-time MLA from Deeg-Kumher Assembly constituency in Bharatpur. He was appointed as the vice chairman of the 20-point programme in June 2015 and was given the status of a cabinet rank minister.CM Vasundhara Raje rushed to the hospital after hearing the news of his death. Watch this video for more details.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दिगंबर सिंह का निधन हो गया।जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसे लीं। आपको बता दें क कि डॉ. दिगम्बर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन के बाद से भाजपा में शोक छा गया है। कई बड़े नेताओं ने ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो वसुंधरा राजे के करीबियों में जाने जाते थे। उनके निधन की खबर पर राजे समेत कई बड़े मंत्री अस्पताल पहुंचे। वसुंधरा राजे, वासुदेव देवनानी और अशोक गहलोत ने डॉ. सिंह के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया। पूरी जानकारी जाननें के लिए देखें वीडियो |

Recommended