Rahul Gandhi slams Arun Jaitley over Demonetisation and GST | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Rahul Gandhi took a swipe at finance minister "Doctor" Arun Jaitley over demonetisation and the GST, saying that the Indian economy was in the "ICU" because of the two reforms.His meaning: The Modi government's economic reforms have damaged the country's economy to such an extent, that any possible recovery will be painfully slow, as it usually is for patients in the ICU, or intensive care unit, which is a hospital's special care facility that provides rigorous and exhaustive treatment.Watch this video for more details.

गुजरात चुनाव को देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को मुद्दा बनाते हुए एक बार फिर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर तंज कसा है। राहुल ने जेटली पर निशाना साधते हुए कहा, 'डॉ. जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है। राहुल ने कहा, 'आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं।आपको बता दें की इससे पहले भी राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर कई तंज कसे हैं। उन्होंने गुजरात दौरे के पहले दिन ही जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया था। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार और जीएसटी पर निशाना साधा था। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
Recommended