हाशिम आमला ने तोड़ डाला विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
  • 7 years ago
Virat Kohli's big record in ODI has been broken by Hashim Amla. South Africa crushed Bangladesh by 10-wickets in the first ODI with the help of Quinton De Kock and Hashim Amla's centuries. Hashim Amla broke Virat Kohli's record as he notched up his 26th ODI hundred in just his 154th innings while Virat Kohli took 166 innings to score 26th hundred. De Kock equalled Virat Kohli’s record of 83 innings (joint second-fastest) to reach 13 ODI tons.

हाशिम आमला ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने वनडे करियर का 26वां शतक जमाया। अमला ने इसी के साथ विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया |आमला ने 154 पारियों में 26वां शतक जड़ा जबकि विराट कोहली ने 26 शतक 166 पारी में जड़े थे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने तो 26 शतक के लिए 247 पारियां खेली। 3. डी कॉक ने की विराट कोहली की बराबरी- हाशिम आमला ने जहां सबसे तेज 26 शतक लगाकर विराट को पीछे छोड़ दिया तो वहीं उनके जोड़ीदार डी कॉक ने अपना 13वां शतक लगाकर विराट कोहली की बराबरी कर ली। डी कॉक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 शतक लगाने के मामले में विराट की बराबरी पर आ खड़े हुए हैं।
Recommended