शहीद गणपत के पिता ने कहा- बेटों को फौज में नहीं भेजूंगा तो देश की रक्षा कौन करेगा

  • 7 years ago
जोधपुर। सीमा पर देश की रक्षा करते हुए राजस्थान का एक बहादुर सिपाही शहीद हो गया है। रविवार 24-09-2017 को पाकिस्तान की तरफ सीमा पर की गई गोलाबरी में जोधपुर के गणपत कड़वासरा शहीद हो गए हैं। दरअसल, जिले के ओसियां कस्बे के खुड़ियाला गांव का बेटा देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। जम्मू के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में सेना के जवान गणपतराम कड़वासरा को गोली लग गई जिससे वे शहीद हो गए। सेना से मिली जानकारी के अनुसार शहीद गणपतराम का पार्थिव देह मंगलवार सुबह उनके पैतृक गांव खुडियाला पहुंचेगा।

जम्भेश्वर भजन व साखियाँ mp3 और वीडियो में, जम्भेश्वर भगवान जीवनी, 29 नियम, बिश्नोई धाम, कथाएँ, शब्दवाणी, आरतियाँ, भजन, गोत्र, साखियाँ व अमावस्या तिथि आदि .अब एक ही जगह पर तो अभी app डाउनलोड करे - https://goo.gl/MEsT1Y
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

सभी दोस्तो से निवेदन है कि हमारा फेसबुक पेज like करे ।
https://www.facebook.com/thebishnoiismofficial
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

बिश्नोई समाज से जुड़ी हर ताजा खबर व समाज से जुड़ा कोई भी अपडेट सबसे पहले आप तक क्लिक और डाउनलोड app - https://goo.gl/MEsT1Y
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
youtube पे जुड़े और सब्सक्राइब करे - https://www.youtube.com/channel/UC2vID2o0XQwE-8qJGLHDXRA

Recommended