दिनभर की बड़ी ख़बरें: India-Japan relationship | China gets angry |Shikhar Dhawan | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Shinzo Abe and PM Modi laid the foundation of the bullet train, costing 1.10 lakh crores, of which 88 thousand crores of loans will be given to Japan. The interest of this loan will be 0.1 percent, which will be repaid in 50 years. China quite irritated with the ongoing project between India and Japan. As a result, China has given India an offer. 10 year old diesel vehicles will not be able to run in Delhi-NCR. India's first ODI series against Australia has shocked the first team. Team India's opener and this time in the form of a strong form, Shikhar Dhawan has been out of the first three ODIs.

वनइंडिया के न्यूज बुलिटन में हम आपके लिए लेकर आए दिनभर की बड़ी ख़बरें: आज की अब तक की सबसे बड़ी खबरें: शिंजो आबे और पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन की नींव रखी, इसकी लागत 1.10 लाख करोड़ है, जिसमें 88 हजार करोड़ का कर्ज जापान देगा. इस कर्ज का ब्याज 0.1 फीसदी होगा, जिसे 50 साल में चुकाना होगा. भारत और जापान के बीच चल रही इस परियोजना से चीन काफी चिढ़ गया है। जिसके चलते चीन ने भारत को एक ऑफर दिया है। 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां दिल्ली-एनसीआर में नहीं चल पाएंगी. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले भारतीय टीम को झटका लगा हैं. टीम इंडिया के ओपनर और इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन शुरुआती तीन वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं.

Recommended