आज की बड़ी ख़बरें: Gurugram Ryan International School | Dera Sacha Sauda's search Operation।वनइंडिया

  • 7 years ago
Check out the Top News of the Day: The rage of parents is still on display on the second day after the ruthless incident of the seven-year-old child in the Ryan International School in Gurgaon. Given the parents' anger, the principal has been suspended. In a Ramganj area of ​​Jaipur, a constable allegedly violently attacked a couple by a constable and a person died in police firing on demonstrators. Curfew was imposed in four Police Stations areas of the city to control the situation. On the second day, a search campaign started on Thursday in Gurmeet Ram Rahim's camp in Sirsa, during which the police seized explosives from inside the campus. The BCCI is in confusion about the third one-day series between India and New Zealand. According to information from the sources, the decision of the stadium has not been decided so far for the third ODI.

वनइंडिया के न्यूज बुलिटन में हम आपके लिए लेकर आए आज की अब तक की सबसे बड़ी खबरें: गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या के बाद आज दूसरे दिन भी गुस्साए अभिभावकों का प्रदर्शन जारी है. अभिभावकों के गुस्से को देखते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. जयपुर के रामगंज इलाके में एक कांस्टेबल द्वारा एक दंपति को कथित रूप से पीटने पर हिंसक प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालात को काबू में करने के लिए शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। सिरसा में गुरमीत राम रहीम के डेरे पर दूसरे दिन सर्च अभियान शुरू हो गया है, जिसके दौरान पुलिस ने डेरे परिसर के अंदर से विस्फोटक जब्त किए हैं। भारत और न्यूजीलैंड बीच होने वाली आगामी सीरीज के तीसरे वनडे को लेकर बीसीसीआई असमंजस में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे वनडे के लिए अब तक स्टेडियम का फैसला नहीं हो पाया है.

Recommended