Abu Salem का गुनाह क्या है, पूरा मामला । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
More than two and a half hundred people died in the serial bomb blasts in Mumbai on March 12, 1993. There were 7 accused in the case, one of them Abdul Qayyum was acquitted in the absence of evidence and six were found guilty. Let's know the full sin of Abu Salem

12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी. मामले में कुल 7 आरोपी थे, जिनमें से एक अब्दुल कयूम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था और छह को दोषी पाया था. छह दोषियों में एक मुस्तफा डोसा की मौत हो चुकी है. आइए जानते है अबू सलेम का पूरा गुनाह

Recommended