Raksha Bandhan Interesting facts & stories behind । वनइंडिया हिंदी
  • 7 years ago

According to the Hindu calendar, the festival of Raksha Bandhan, celebrated on the full moon day of Shravan month, is a symbol of love of brother and sister. On this occasion, sisters make rakhi in the right wrist of the brothers, apply tilak and take their vows to protect them. On this day, there is no need to do anything to celebrate Ruthi's sister and brother, in fact, this is the day when everyone forgets their teachings. This festival is celebrated with great fanfare throughout India. Know full history

हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस मौके पर बहनें भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधती हैं, तिलक लगाती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं. इस दिन रूठी बहन और भाई को मनाने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं होती, द‍रअसल ये दिन होता ही कुछ ऐसा है, जहां सब अपने गिले-शिकवे भुला देते हैं. इस त्‍योहार को पूरे भारतवर्ष में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है । जानिए पूरा इतिहास
Recommended