Emails REFLECT your Personality, Know how | ईमेल दर्पण है आपके व्यक्तित्व का | Boldsky

  • 7 years ago
There were times when there was no Internet and phone, then people used to write letters to ask about the well being of other or to talk to them, due to this, writing letter was also considered as an art. Then the time changed and now letter has been replaced by e-mail. Since sending email takes no time, people don't stress on the quality of email writing, which is very important. A poorly written e-mail can harm your image as well. So if you want your e-mail to have a glimpse of your personality then you need to keep a check on your e-mail writing skills. Know about things you should keep in mind while writing e-mails. Watch the video to know more.

पहले जमाने में जब इन्टरनेट और फ़ोन नहीं हुआ करते थे, तब लोग आपस में बात करने के लिए या लोगों से उनका हाल-चाल पूछने के लिए ख़त या पत्र लिखा करते थे जिसको लिखना किसी कला के कम नहीं माना जाता था. फिर ज़माना बदला और अब ख़त की जगह ली है ई- मेल ने. क्योंकि ईमेल जल्दी काम करता है, इसलिए उसके लेखन पक्ष पर आम तौर पर ध्यान नहीं दिया जाता है, जबकि यह भी उतना ही जरूरी है. खराब तरह से लिखा गया ई-मेल आपकी छवि को भी नुकसान पहुंचा सकता है. तो अगर आप चाहते हैं कि आपके ई-मेल से आपके व्यक्तित्व की झलक मिले तो आपको ई-मेल लिखने पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. जानिए ऐसी चीज़ों के बारे में जो आपको ई-मेल लिखते वक्त ध्यान में रखनी चाहिए. और जाननें के लिए देखें वीडियो.

Recommended