Ghee के दीये से करें भगवान को प्रसन्न | Good Luck Astro Remedy | Importance | घी का दीया | Boldsky

  • 7 years ago
Ghee is used mostly in every pooja. Have you ever wondered why Ghee deepak is used in puja. Burning of ghee lamp has a great significance in our religion, so whenever we do any puja or hawan, we burn the ghee lamp. It is believed that we take the fire of lamp as witness and say that I am going to do this work in front of this fire. Lets know more interesting facts behind Ghee Deepak from Acharya Ajay Dwivedi.

हम सनातन धर्मं के अनुसार भगवान् की जो पूजा करतें है, वह कई तरह से की जाती है. लेकिन घी का इस्तेमाल हर पूजा में होता है, इसलिए घी के इस्तेमाल से हम कर सकते है भगवान को प्रसन्न और हमारे जीवन में आ रही समस्याएं होंगी दूर. हमारे धर्मे में घी के दीपक जलाने का बहुत बड़ा महत्त्व है, इसलिए जब भी हम कोई पूजा या हवन करते है, तो हम घी का दीपक ज़रूर जलाते है. क्योंकि दीपक की अग्नि को हम साक्षी मानकर पूजा करते है कि इस अग्नि के सामने मैं यह काम करने जा रहा हूँ. आइए जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से कि आख़िर हम घी से कैसे कर सकते है भगवान को प्रसन्न.

Recommended