Hanuman Puja to get rid of all troubles, ऐसे पूजें हनुमान जी को, होंगी परेशानियों दूर

  • 7 years ago
Lord Hanuman is known for removing trouble from everybody's life. There are some special ways that will help you to make Lord Hanuman to listen your prayers fast. All the days are considered as Hanuman ji's days but Tuesday and Saturday are considered as special days. Watch here our expert Acharya Ajay Dwivedi ji expalining some special remedies to make Lord Hanuman happy. Watch the interesting video here.

आज के युग में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो अपने जीवन में दुखी या परेशान नहीं होगा. लेकिन अगर आप हनुमान जी के इन उपायों को करेंगे तो आप अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा पायेंगे. वैसे तो हनुमान जी के सारे दिन होते है लेकिन हफ़्ते के दो दिन मंगलवार और शनिवार हनुमान जी के विशेष दिन माने जाते है. इन दो दिनों में हनुमान जी की विशेष पूजा और उपायों को विधि-विधान से करने से सब समस्याओं और परेशानियों से छुटकारा पाने के साथ-साथ व्यक्ति को विशेष लाभ, यश, कीर्ति, मान-सम्मान और प्रथिष्ठा मिलती है. आइए जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से कि इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की कौनसी पूजा और उपायों को करना चाहिए.

Recommended