PM Modi- Trump meet: US to give special service to Indians । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump's friendship are beginning to appear. The US has started Global Entry Program for Indian Pensions. With the launch of this program, Indians will have no problem going to America. Indian citizens, who became members of this program, will not need to stand in line to meet with the immigration clearance officer at the select airport of America. They will be able to enter the US through Automated Global Entry Kyiosak.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती का असर दिखने लगा है। अमेरिका ने भारतीय पैंसेजरों के लिए ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम शुरू कर दिया है। इस प्रोग्राम के शुरू होने से भारतीय लोगों को अमेरिका जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस कार्यक्रम के सदस्य बने भारतीय नागरिकों में अमेरिका के चुनिंदा एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन क्लियरेंस से जुड़े अधिकारी से मिलने के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। वे ऑटोमेटिक ग्लोबल एंट्री क्यिोसक के जरिए अमेरिका में प्रवेश कर सकेंगे।

Recommended