PM Modi in US: Now IPHONE will be 'Made in India' ; Know Full Story | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
PM Modi held a meeting with the chief executive of US companies in the US on a four-day foreign tour of his 3 countries. During this PM Modi met 21 CEOs of Top companies. Which included the Sunder Pichai Google CEO, Satya Nadella of Microsoft and Jeff Bezos of Amjon. During this time, PM Modi also met Apple CEO Tim Cook. Apple CEO Tim Cook informed Prime Minister Narendra Modi about his company's first Made In India iPhone during a meeting with American Business Leaders in Washington. Cook told Modi that Apple had started production of iPhone SE last month in Bangalore.
पीएम मोदी ने अपने 3 देशों की चार दिवसीय विदेशी दौरे पर अमेरिका में अमेरिकी कंपनियों के प्रमुख सीईओ के साथ बैठक की । इस दौरान वह प्रमुख कंपनियों के 21 सीईओ से मिले। जिसमें गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नाडेला और ऐमजॉन के जेफ बेजॉस जैसे बडे लोग शामिल थे। इस दौरान पीएम मोदी ऐपल के सीईओ टिम कुक से भी मिले। एपल के सीईओ टिम कुक ने वॉशिंगटन में अमेरिकी बिजनस लीडर्स के साथ मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी कंपनी के पहले मेड इन इंडिया आईफोन (आईफोन SE) की जानकारी दी। कुक ने मोदी को बताया कि ऐपल ने पिछले महीने बेंगलुरु में आईफोन SE का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है।

Recommended