PM Narendra Modi's Demonetisation Move Gave Economy Rs 5 Lakh Crore Advantage | NEWS |

  • 7 years ago
PM Narendra Modi's Demonetisation Move Gave Economy Rs 5 Lakh Crore Advantage !
8 नवंबर 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया तो विरोधी खेमे ने जनता को हो रही परेशानी को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश की और कहा कि इस फैसले से जनता को बहुत परेशानी हो रही हैl कुछ नेताओं ने तो इसे फैसले को वापस लेने की मांग कर डाली थी और कुछ ने कहा था कि थोड़ा समय देना चाहिए मोदी सरकार कोl
फ़िलहाल नोटबंदी जैसे कठोर फैसले को लेकर सरकार को घेरने वाले नेताओं की अब बोलती बंद हैl आपको बता दें कि नोटबंदी को लेकर कुछ ऐसे आकड़ें सामने आये हैं जो चौकाने वाले हैंl इन आकड़ों को जानकर शायद ही विरोधी मोदी सरकार से नोटबंदी पर जवाब मांगेl
देशहित में कठोर फैसले लेने वाली मोदी सरकार अपने इस फैसले पर अडिग रहीl वैसे सरकार की तरफ से इस फैसले को लेकर दावा किया जाता रहा कि नोटबंदी के बाद सीमा पार से हो रही आतंकवादी फंडिंग में कमी आयेगी और नकली नोटों पर भी लगाम लगेगीl
आपको बता दें कि कालेधन पर लगाम और डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को करीब 5 लाख करोड़ का लाभ हुआ हैl आपको बता दें कि यह बात सरकार की एक उच्च स्तरीय आंतरिक आंकलन रिपोर्ट में कही गई हैl
इससे यह भी पता चलता है कि लोगों के पास रखी नकदी की संख्या में भी कमी आई है. चूंकि इस तरह घर में पड़े पैसों का अर्थव्यवस्था के विकास में कोई योगदान नहीं होता, ऐसे में इसकी संख्या में कमी देश के लिए फायदेमंद हैl


www.iSupportNamo.in
www.twitter.com/iSupportNamo
www.facebook.com/iSupportNamo

Recommended