BSF जवान की शिकायत पर जांच के आदेश जारी

  • 7 years ago
जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने वीडियो के जरिये आरोप लगाया है कि खराब गुणवत्ता का खाना देकर उनके साथ 'अत्याचार' किया जा रहा है। यही नहीं, कई बार तो उन्हें खाली पेट भी सोना पड़ता है। शिकायत सामने आने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर 'उचित कार्रवाई' के आदेश दिए हैं। तो वहीं इस मामले पर बीएसएफ के डीआईजी एमडीएस मान ने कहा है कि बीएसएफ के जवान के वीडियो के बाद इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उस जवान ने 20 साल के कार्यकाल में 4 बार बुरा बर्ताव किया और इसलिए उसे प्रमोशन भी नहीं मिला, हो सकता है कि इसी निराशा की वजह से उसने ये वीडियो बनाया हो।

Recommended