LoC के पास आधी रात को आतंकी हमला, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

  • 7 years ago
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्‍टर में स्थित बटाल गांव में सोमवार तड़के हुए आंतकी हमले में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के तीन मजदूरों की मौत हो गई है। आतंकियों ने यह हमला जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) कैंप को निशाना बनाकर किया है। जिस जगह हमला हुआ है वह एलओसी से महज दो किमी दूर है। हमले के बाद सेना के सभी कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है।

Recommended