दिल्‍ली के नए LG बने अनिल बैजल, शपथ समारोह में CM केजरीवाल शामिल

  • 7 years ago
पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अनिल बैजल शनिवार को दिल्ली के नए उपराज्यपाल पद की शपथ ली। आज सुबह राजनिवास में दिल्ली हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस जी रोहिणी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके दिल्ली क सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। उपराज्यपाल बनने के बाद अनिल बैजल के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली सरकार के फैसलों की फाइलें जांचने के लिए गठित शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करना होगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी को लेकर सीबीआइ ने कार्रवाई शुरू की है, दिल्ली सरकार में अन्य पदों पर हुई नियुक्तियों की जांच भी बड़ा सवाल होगा। उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नए उपराज्यपाल बारे में कहा जा रहा है कि वह भी सरकार को उसी तरह चलाएंगे, जैसे एक केंद्र शासित प्रदेश को चलाया जाता है। अनिल बैजल केंद्रीय गृहसचिव भी रह चुके हैं।

Recommended