कश्मीर में पारा शून्य से 6.5 डिग्री नीचे, डल झील जमी

  • 7 years ago
कश्मीर घाटी में सर्दियों के सबसे ठंडे मौसम चिल्लें कलां (शुरुआत की 40 दिनों की सर्दियां) का आगाज बुधवार को हो गया। हालांकि अभी तक हिमपात नहीं हुआ है, लेकिन वादी में न्यूनतम तापमान जमाव‍‍ बिंदु से नीचे माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। बता दें कि यह मौजूदा सर्दियों में वादी में यह अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। न्यूनतम तापमान के लगातार गिरने से वादी के सभी जलस्रोत जमने लगे हैं। आलम ये है कि नदी नालों और झीलों के किनारों पर पानी की सतह लगातार बर्फ बनती जा रही है। शीतलहर के चलते बुधवार को श्रीनगर की डल झील का कुछ हिस्सा जम गया है।

Recommended