ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी, खोया बैग लौटाने के लिए मालिक को ढूंढा

  • 7 years ago
दुनिया में आज भी ईमानदारी जिंदा है। ये बात फिर एक बार साबित हुई है और इसे साबित किया है। एक ऑटो रिक्शा चालक इरफान ने जिसे अपने ऑटो रिक्शा में एक बैग मिला और उसने कई घंटों के मेहनत के बाद बैग के मालिक को खोज निकाला। सूरत में एक शादी समारोह में आए परिवार को बैग ऑटो में छुट गया था। इरफान जब लौट रहा था कि उसका ध्यान बैग पर पड़ा। बैग मे कीमती समान व कपड़े के साथ नगदी भी थे। लिहाजा इरफान बैग मालिक को ढूंढ कर बैग को मालिक के हवाले कर दिया। बैग के साथ सारा सामान पाकर बैग की मालिक स्मिता काफी खुश है। इस घटना ने उन्हे यकीन दिला दिया कि ईमानदारी आज भी जिंदा है।

Recommended