प्रधानमंत्री मोदी ने जयललिता को दी श्रद्धांजलि

  • 7 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने राजाजी हॉल जाकर दिवंगत सीएम को पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद पार्थिव शरीर के सामने कुछ देर हाथ जोड़े खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन के सिर पर हाथ रख कर दिलासा दी। शशिकला अपनी नेता जयललिता के पार्थिव शरीर के पास खड़ी रो रही थीं। वहीं, तमिलनाडु के नए सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम जब पीएम से मिले तो अपने आंसू रोक न सके। इस पर मोदी ने पन्नीरसेल्वम के कंधे पर हाथ रखा और गले लगाकर हिम्मत दी। बता दें कि 75 दिन अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट रहीं जयललिता ने सोमवार रात आखिरी सांस ली।

Recommended