नोटबंदी पर संग्राम, सिसोदिया को हिरासत से छोड़ा गया

  • 7 years ago
नोटबंदी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ संसद का घेराव करने के लिए मार्च निकाल रहे थे। हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों नेताओं के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले जाया गया। जहां से कुछ देर बाद मनीष सिसोदिया को रिहा कर दिया गया गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा था कि मोदी सरकार को जनता की परेशानी नहीं दिख रही है। 'आप' का यह भी आरोप है कि आम आदमी का पैसा इकट्ठा कर बड़े उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। देशभक्ति के नाम पर मोदी सरकार ने 8 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया है।

Recommended