Whatsapp Me Video Call Kaise Kare

  • 7 years ago
आज से भारत में सबसे लोकप्रय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग फ़ीचर शुरू हो गई है। फेसटाइम और स्काइप की तरह ही व्हाट्सऐप से वीडियो कॉल करने पर कोई पैसे नहीं लगेंगे। हालांकि, अगर आप वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको वीडियो कॉलिंग के लिए अपने डेटा प्लान के मुताबिक डेटा चार्ज देना होगा। व्हाट्सऐप ने एक बयान में कहा, ''आने वले दिनों में एंड्रॉयड, आईफोन व विंडोज़ डिवाइस के व्हाट्सऐप एक एक अरब से ज्यादा यूज़र वीडियो कॉल कर पाएंगे। ''

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने भारत में 160 मिलियन एक्टिव यूज़र होने का ऐलान किया। भारत व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा बाजार है। व्हाट्सऐप का कहना है कि नए वीडियो कॉलिंग फ़ीचर को भारत के हिसाब से काम करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। भारत में अभी भी अधिकतर जगहों पर खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी है। हम इस फ़ीचर को हर किसी के लिए उपलब्ध कराना चाहते हैं ना केवल उनके लिए जो महंगे नए फोन खरीद सकतें हैं और सबसे बेहतर सेल्युलर नेटवर्क वाले देशों में रहते है। Whatsapp Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.whatsapp. Facbook- https://www.facebook.com/Chwcity01/

Recommended