मुलायम की अखिलेश को कड़ी फटकार, तुम्हारी हैसियत क्या है?

  • 8 years ago
समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच चल रहे राजनीतिक झगड़े को सुलझाने के लिए आज पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को स्वयं मैदान में आना पड़ा। मुलायम ने आज लखनऊ में पार्टी की अहम बैठक में साफ कर दिया वो अपने भाई शिवपाल के साथ है और किसी भी सूरत में वो शिवपाल का अपमान बर्दाश नहीं करेंगे। मुलायम ने कहा कि मैं और शिवपाल कभी अलग नहीं हो सकते है। इसके साथ ही मुलायम सिंह शिवपाल के सहयोगी अमर सिंह के समर्थन में भी बोले। मुलायम ने कहा कि अमर सिंह मेरे भाई है उन्होंने मुझे जेल जाने से बचाया। मुलायम ने शिवपाल यादव द्वारा मुख्तार अंसारी की पार्टी का सपा में विलय करने का भी मुलायम ने स्वागत किया। अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए मुलायम ने कहा कि सत्ता मिलते ही लोगों का दिमाग खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि 'लोग ये न समझे की पार्टी का युवा उनके साथ है, हमारी एक आवाज पर युवा कुछ भी कर जाएगा। मुलायम ने अखिलेश को कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है? अकेले चुनाव जीत सकते हो? बैठक के बाद मुलायम ने अखिलेश को कहा शिवपाल चाचा है, उनके गले लगो। मुलायम ने दोनों को गले मिलवाया।
सपा मुखिया ने पार्टी में चल रही उठा-पटक पर ये तो साफ कर दिया है कि वो किसके साथ है। लेकिन पार्टी का एख धड़ा अभी भी अखिलेश यादव के साथ में है, ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की अखिलेश यादव इस सारे घटनाक्रम पर क्या कदम उठाते है।

Recommended