बर्ड फ्लू से 11 पक्षियों की मौत, दिल्ली Zoo बंद

  • 8 years ago
डेंगू-चिकनगुनिया का दंश झेल रही राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा भी मंडराने लगा है। मंगलवार को बर्ड फ्लू का वायरस मिलने की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक चिड़ियाघर में यह वायरस प्रवासी पक्षियों पेंटेड स्टॉर्क, पेलिकंस और बतख में मिला है। चिड़ियाघर के पक्षियों में बर्ड फ्लू का वायरस मिलने का यह पहला मामला है। बता दें कि हाल ही में भारत ने खुद को बर्ड फ्लू मुक्त देश घोषित किया है।हालांकि जू प्रशासन चिड़ियाघर में किसी भी पक्षी की मौत की खबर से इंकार कर रहा है।

Recommended