ड्यूटी भूलकर डांस देखने लगे दारोगा जी

  • 8 years ago
बिहार के आरा में बार बालाओं का अश्लील डांस देखने और रुपये लुटाने वाले पुलिसकर्मियों पर अभी कार्रवाई हुई ही थी कि एेसी ही दूसरी घटना राज्य के सुपौल में भी देखने को मिली है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दारोगा स्टेज पर कुर्सी लगाकर बार बाला का अश्लील डांस देख रहे हैं। आपको बता दें कि इन दारोगा जी की ड्यूटी सुरक्षा को लेकर लगी थी, लेकिन वह बार बाला के डांस को देख अपनी ड्यूटी भूल गए। दरअसल जिले के राघोपुर थाना के दारोगा सत्येंद्र प्रसाद चौधरी की ड्यूटी मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा के लिए लगी थी। लेकिन दारोगा जी इस दौरान बार बाला का डांस देखने में बिजी हो गए। नीचे जगह नहीं होने पर आयोजन करने वालों ने उन्हें स्टेज पर बिठा दिया। फिर क्या था, दोरागा कुर्सी लगाकर स्टेज बैठ गए और सामने बार बाला अश्लील डांस करने लगी। इस दौरान किसी ने दारोगा का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बता दें की गुरुवार को आरा के कोइलवर में बार बाला के साथ डांस करने पर जोनल आईजी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।

Recommended