Lankapati Rawan's traditional shobha yatra walks in Sangam city Allahabad

  • il y a 8 ans
दशहरा पर श्री राम की शोभायात्रा का आयोजन तो पूरे देश के तमाम शहरों में होता है।, लेकिन रावण की शोभायात्रा निकालने की प्राचीन परम्परा केवल इलाहाबाद में है। संगम नगरी में कई सौ सालों से राजा रावण की शोभा यात्रा भव्‍य रूप से निकाली जा रही है। श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से इस वर्ष भी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शानदार शोभायात्रा में हाथी की पीठ पर सवार लंकापति रावण की शान देखते ही बन रही थी।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm