रिश्‍ते को बचाने में विशेषज्ञ परामर्श कैसे मदद कर सकता है - Onlymyhealth.com

  • 8 years ago
संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - http://www.onlymyhealth.com/health-videos/rishtey-ko-bachane-mein-visesyagya-pramarsh-kaise-madad-karta-hai-1367831829.html

किसी विशेषज्ञ की सलाह किसी भी रिश्‍ते को टूटने से बचाने में काफी मदद करती है। विशेषज्ञ एक अनुभवी व्‍यक्ति होता है, जो जानता है कि रिश्‍ते में आने वाली इस तरह की परेशानियों का सामना कैसे करना है। कई बार परिवार वाले इस हालात में हमारी पूरी मदद नहीं कर पाते। परिवार वालों की अपनी भावनाएं उनकी निर्णयात्‍मक क्षमता पर असर डालती हैं। वहीं विशेषज्ञ की आपकी बातों को तटस्‍थ होकर सुनता है। वह पूर्वाग्रह से मुक्‍त होकर आपकी बात सुनता है और फिर अपनी सलाह देता है। विशेषज्ञ तटस्‍थ, अनुभवी, प्रशिक्षित और बिना पूर्वाग्रह से ग्रस्‍त सलाह देता है। यह थोड़ी लंबी प्रक्रिया है। इसमें दोनों पक्षों की बातें सुनी जाती हैं। दोनों की मानसिक स्थिति को समझते हुए सलाह दी जाती है। रिसर्च में भी यह साबित हो चुका है कि प्रोफेशन काउं‍सलिंग, किसी तीसरे व्‍यक्ति के पास जाने के मुकाबले अधिक मददगार सा‍बित होती है।

Recommended