पक्ष-विपक्षः मुस्लिमों को लेकर पीएम के बयान पर घमासान
  • 8 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझिकोड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोदी ने कहा कि मुसलमानों को वोट बैंक की मंडी का माल ना समझा जाए। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री के इस बयान को समर्थन करते हुए कहा है कि सेकुलर सूरमाओं ने सिर्फ मुस्लिम समाज को डराने का काम किया है। वहीं मोदी के इस बयान पर विपक्षी दल कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि मोदी जी की कथनी और करनी में अंतर है। मोदी जी अपने नेता योगी आदित्यनाथ, गिरिराज सिंह, संजीव बालियान को पहले समझाएं वो सड़कों पर क्या कहते है और मोदी जी किसी सभा में क्या कहते है?
Recommended